इस्लामाबाद: पाकिस्तान सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनके पुत्रों को सरकारी हैलीकॉप्टरों का दुरुपयोग किए जाने के मामले में नोटिस जारी किया है।
वाशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की शिखर बैठक के ऐन पहले अमेरिका ने अपने सहयोगी देशों को रूस से लेन-देन बंद करने की चेतावनी दी है। अमेरिका का कहना है कि भारत के रूस की एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली खरीदने की कोशिश पर उसका पूरा ध्यान केंद्रित है। रूस के साथ अहम व्यापारिक सौदे करने पर उस देश पर दंडस्वरूप प्रतिबंध लागू हो सकते हैं।
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी की नेतृत्व वाली एनडीए को सत्ता से उखाड़ फेंकने की कवायद में जुटी कांग्रेस को उस वक्त एक और बड़ा झटका लगा, जब इस साल के अंत में होने वाले मध्य प्रदेश और राजस्थान के विधानसभा चुनावों में बसपा प्रमुख मायावती ने कांग्रेस से अलग होकर चुनाव लड़ने का फैसला लिया. 2019 लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय स्तर पर महागठबंधन को मजबूत करने में जुटी कांग्रेस के लिए यह किसी बड़े झटके से कम नहीं है, क्योंकि बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने न सिर्फ मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस से अलग होकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, बल्कि कांग्रेस पर सीधा हमला भी बोला है. दरअसल, बुधवार को मायावती के कांग्रेस को लेकर जो तल्ख तेवर दिखे,उससे राजनीतिक पंडित यह अनुमान लगा रहे हैं कि तीन राज्यों में कांग्रेस की उम्मीदें तो ढेर हो ही गईं, बल्कि लोकसभा चुनाव 2019 में भी गठबंधन की स्थिति बनती नहीं दिख रही है.
पेशावरः पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर वह स्वेच्छा से स्वदेश लौटते हैं तो उन्हें सम्मान दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं होता है तो उन्हें वापस लाने का ऐसा तरीका अपनाया जाएगा, जो काफी अपमानजनक होगा, उन्हें ‘खींच’ कर लाया जाएगा’। चीफ जस्टिस साकिब निसार ने कहा, ‘75 वर्षीय मुशर्रफ पर 2007 में संविधान को निलंबित करने के आरोप में राजद्रोह का केस चल रहा है। पाक के पूर्व सैन्य प्रमुख 2016 में इलाज के लिए दुबई गए थे, तब से नहीं लौटे हैं। ’
नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के भाषण की निंदा कर कांग्रेस सांसद शशि थरूर विवादों में घिर गए हैं। भाजपा ने आरोप लगाया कि शशि थरूर पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि आजादी की लड़ाई लड़ते हुए महात्मा गांधीजी ने एक बार कहा था कि वह स्वतंत्रता और स्वच्छता में स्वच्छता को प्राथमिकता देते हैं। ग्लोबल सैनिटेशन कन्वेंशन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं दुनिया के सामने स्वीकार करता हूं कि अगर मेरे जैसे लोग बापू के विचारों से प्रेरित नहीं होते तो शायद स्वच्छता किसी सरकार की प्राथमिकता नहीं बनती।
चित्रकूट
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए अपने दो दिवसीय प्रवास पर चित्रकूट पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। चित्रकूट में राम पथ गमन यात्रा के क्रम में एक रैली को संबोधित करते हुए जहां राहुल गांधी ने राफेल डील के मामले पर एक बार फिर केंद्र सरकार की आलोचना की, वहीं दूसरी ओर गुजरात में सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा के निर्माण को लेकर भी केंद्र पर निशाना साधा।
नई दिल्ली. भारत नवंबर तक ईरान से तेल आयात पूरी तरह बंद कर सकता है। माना जा रहा है कि अमेरिका की ओर से प्रतिबंध की धमकियों के बीच भारतीय कंपनियां नवंबर तक ईरान से तेल की आपूर्ति खत्म कर सकती हैं। अभी तक किसी भी कंपनी ने ईरान को नवंबर के लिए तेल का ऑर्डर तक नहीं दिया है। ऐसे में जापान और कोरिया के बाद ईरान पर एक और तेल का बड़ा खरीदार खोने का खतरा पैदा हो गया है। चीन के बाद भारत ईरान के तेल का सबसे बड़ा खरीदार है।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को बड़ी राहत मिली है. इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने नवाज शरीफ समेत उनकी बेटी मरियम नवाज शरीफ और दामाद की सजा रद्द कर दी है. एवेनफील्ड प्रोपर्टीज केस में दोषी ठहराए जाने के बाद पाकिस्तान के आम चुनाव से पहले नवाज शरीफ और उनके परिवार को जेल भेजा गया था
नई दिल्ली: समय के साथ मशीनीकरण तेजी से हो रहा है. इसका असर मानव कौशल से जुड़ीं नौकरियों पर भी पड़ रहा है. मशीनीकरण की रफ्तार देखते हुए एक आंकलन के मुताबिक वर्ष 2025 तक कार्यस्थलों के आधे से अधिक कार्य मशीनों द्वारा किये जाने लगेंगे. हालांकि एक तरफ नौकरियां जाएंगी तो दूसरी तरफ नौकरियां पैदा भी होंगी. मसलन, रोबोट क्रांति से अगले पांच साल में 5.8 करोड़ नई नौकरियां भी सृजित होंगी. एक अध्ययन में यह जानकारी दी गयी है.विश्व आर्थिक मंच के एक नये शोध ‘दी फ्यूचर ऑफ जॉब्स 2018’ के अनुसार, स्वचालन तथा रोबोटों को अपनाने से मनुष्यों के काम करने के तरीके में भारी बदलाव आएगा. हालांकि रोजगारों की कुल संख्या के बारे में परिदृश्य सकारात्मक ही है. सर्वेक्षण में शामिल कंपनियों ने कहा कि अभी कुल कार्य का 71 प्रतिशत मनुष्य करते हैं जबकि 29 प्रतिशत मशीनें. वर्ष 2022 में मनुष्यों की हिस्सेदारी कम होकर 58 प्रतिशत पर आ जाएगी तथा मशीनों द्वारा 42 प्रतिशत कार्य किया जाने लगेगा. वर्ष 2025 तक मशीन 52 प्रतिशत कार्य करने लगेंगी.